वायु प्रदूषण से बचने के लिए मार्केट में आया Air Purifier लगा हेलमेट।
दिल्ली-NCR और आसपास के कई शहरों में पॉल्यूशन का लेवल तेजी से बढ़ रहा है कई इलाकों में AQI (air quality index) 500 के पार पहुंच गया है,ऐसे में पॉल्यूशन से बचने के लिए लोग मास्क और घरों में एयर प्यूरीफायर का प्रयोग करते हैं,अगर आप बाइक चलते हैं तो इस स्थिति में आप प्रदूषण से बचने के लिए केवल मास्क का ही प्रयोग कर सकते हैं,लेकिन मास्क से पूर्ण सुरक्षा संभव नहीं है।
शहर की बिगड़ी आबोहवा को देखते हुए नए-नए प्रोडक्ट मार्केट में आने लगे हैं,Shellios नाम की कंपनी ने एक हेलमेट का निर्माण किया है जो एयर प्यूरीफायर के साथ आता है इसमें H13 Grade Hepa फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है इसमें ब्लोअर फैन भी लगा है जो शुद्ध हवा को हेलमेट तक पहुंचने में मदद करता है।
हेलमेट को अलग पावर सप्लाई भी मिलती है जिसे आप रिचार्ज भी कर सकते हैं, यानी आप हेलमेट को चार्ज करके शुद्ध हवा का आनंद उठा सकते हैं।
यह हेलमेट तीन साइज S M और L में मिलता है,जिसकी शुरुआती कीमत 4500 रुपए है।