CBSE, ICSE, UP BOARD: अगर आपके भी 12 वीं मे कम मार्क्स हैं तो ये तीन options आपका career बना सकते है
CBSE, ICSE, UP BOARD: बिहार बोर्ड समेत लगभग सभी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं बहुत से स्टूडेंट्स को अच्छे तो कुछ स्टूडेंट्स को कम मार्क्स मिले…कम मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट अपने करियर को लेकर परेशान ना हो क्योंकि हम ऐसे 3 करियर ऑप्शन बता रहे हैं जो आपकी चिंता लगभग खत्म कर देंगे।
CBSE ICSE UP BOARD ऑप्शन्स
पहला-फैशन डिजाइनिंग के Undergraduate कोर्स में 45 परसेंट marks की ही जरूरत होती है हालांकि कुछ नामी फैशन डिजाइनिंग इंस्टिट्यूशन में एंट्रेंस टेस्ट भी देना होता है।
दूसरा- अगर आपको फोटोग्राफी में Interest है तो आप फोटोग्राफी या सिनेमैटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं इसमें कम अंकों में एडमिशन हो जाता है।
तीसरा- आपके पास मास कम्युनिकेशन में भी एडमिशन का विकल्प है हालांकि इस में एडमिशन से पहले एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू होता है।