Media Workshop: समाचार में सादगी को बचाने की आवश्यकता है

0
Media Workshop

Media Workshop

Lucknow news: रेडियो जयघोष संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और जिम्सी कानपुर की ओर से 27 जून से 2 जुलाई तक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में आयोजित Media Workshop के दूसरे दिन बुधवार को दैनिक जागरण के उत्तर प्रदेश संपादक आशुतोष शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता ही नहीं एंकरिंग तक में भाषा परिपक्वता और जवाबदेही जरूरी है।

उन्होंने अहम् मशविरा दिया कि टीवी परिचर्चाओं में अपने विचारों को झगड़ कर नहीं मतभेद को तर्क और शाइस्तगी के साथ रखना चाहिए। उन्होंने शुद्ध समाचार पर जोर देते हुए कहा कि समाचार को बिना लाग लपेट के प्रस्तुत किया जाए। सबसे जरूरी है सादगी जो अमूमन वर्तमान में लुप्त होती जा रही है।

Media Workshop हर शब्द का अपना कलेवर

कार्यशाला में आशुतोष शुक्ल ने आगे बताया कि हर शब्द का अपना कलेवर होता है इसलिए शब्द चयन पर पत्रकार को खास ध्यान देना चाहिए। दूसरी ओर उन्होंने रेडियो पत्रकारिता के लिए भी मशविरा दिया कि यह क्षेत्र भी पर्याप्त रियाज मांगता है जिसकी शुरुआत घर से ही की जा सकती है। उन्होंने कहा अगर पत्रकार विनम्र नहीं है तो वह सफलता की सीढ़ियां नहीं चढ़ सकता है।

हर पत्रकार जिज्ञासु हो

उन्होंने पत्रकारिता मे सफलता का मंत्र दिया कि हर पत्रकार को चाहिए कि वह जिज्ञासु हो। वह अपने परिवेश के प्रति संवेदनशील हो। इसके साथ ही उसमें घुमक्कड़ी का हुनर जरूर हो। उसकी भाषा शैली सहज और परिपक्व हो।

आशुतोष शुक्ल ने बताया कि पत्रकार में क्रोध भी होना चाहिए। यह क्रोध ही उसे सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने सरकार का आवाह्न करते हुए कहा कि जिलेवार अभियान चलाने की आवश्यकता है जिससे विचारो का परिष्कार किया जा सके। उस अभियान से ही हृदय भी निर्मल होगा।

टीवी और डिजिटल मीडिया एक दूसरे के पूरक

आमंत्रित विशेषज्ञ दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.रवि सूर्यवंशी ने बताया कि आधुनिक दौर में टीवी और डिजिटल मीडिया एक दूसरे के पूरक हो गए हैं। ऐसे में वैश्विक स्तर पर सूचनाओं के प्रसारण को देखते हुए टीवी पत्रकारिता की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

Media Workshop सूचना की सत्यता सबसे खास

लखनऊ विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो.मुकुल श्रीवास्तव ने सूचना की सत्यता को सर्वाधिक महत्व देने की बात प्रमुखता के साथ रखी। उन्होंने कहा कि हर पत्रकार को डिजिटल क्रान्ति युग में टैक्नोसेवी होना चाहिए। उनके अनुसार वर्तमान में रिवर्स इमेज सर्च का प्रयोग करके, किसी भी चित्र के मूल सोर्स तक पहुंचा जा सकता है। हमेशा प्रकाशित करने से पहले तस्वीर की सत्यता की जांच कर ली जानी चाहिए।

सोशल मीडिया एक्टिविस्म

आईएफएस और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हर्विंदर सोहल ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम का मुख्य उद्देश्य वन में रहने वाले समुदायों और आदिवासी आबादी के अधिकारों को संरक्षित करना है। उन्होंने वन पत्रकारिता के संदर्भ में लोगों को जागरुक करते हुए भारतीय संविधान में मिली सुविधाओं और निषेधों की जानकारियां दी। वॉइस ऑफ आजमगढ़ कम्युनिटी रेडियो की डायरेक्टर सीमा श्रीवास्तव ने कम्युनिटी रेडियो के बारे में संक्षेप में जानकारी दी।

सुबह 8 से 11 बजे तक संचालित इस कार्यशाला के दूसरे दिन जिम्सी कानपुर के निदेशक डॉ.उपेन्द्र, जिम्सी कानपुर के एसोसिएट प्रो.रामकृष्ण बाजपेई, आरजे राधेश्याम दीक्षित, आरजे समरीन, रेडियो जयघोष के समन्वयक डॉ.दुर्गेश पाठक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *