Skip to main contentSkip to toolbar
Add New Post
Edit with Elementor
Save draftPublish
दिल्ली के शाहदरा में सुबह टहलनें निकले कारोबारी पर बदमाशों ने की 8 राउंड फायरिंग,
दिल्ली के शाहदरा में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है. यहां मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शख्स पर गोली चली. बताया जा रहा है कि 7-8 राउंड फायरिंग हुई और कम से कम चार गोलियां लगी है.
बाइक पर आए दो हमलवारों ने हमला किया. पीड़ित बर्तन व्यापारी है और इस हमले में उनकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस मामले की जाँच शाहदरा डीसीपी ने बताया कि थाना फर्श बाजार में गोलीबारी की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल आई थी. पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाया कि 52 वर्षीय सुनील जैन को गोली लगी थी, जिसमें वह घायल हो गए थे. डीसीपी ने बताया कि वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे. एक बाइक पर आए दो शख्स ने उन्हें गोली मार दी. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया और जांच चल रही है.
Yoast SEO
Toggle panel: Yoast SEOOpen publish panel
Notifications
1 block selected.