गाँव के पगडंडियों से होकर गुजरता है विकास का रास्ता- महापौर।
दैनिक जागरण और अल्ट्राटेक् सीमेंट द्वारा आयोजित प्रधान सम्मान समारोह में कानपुर और आस-पास ब्लाँक के विभिन्न ग्रामों के प्रधानों में से ऐसे प्रधान को समानित किया गया जिन्होंने अपने ग्राम के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क के विकास और जागरूकता के कार्यो को सुव्यवस्थित रूप से किया इसमें कुछ ऐसे भी रहे जिन्हे पूर्व में उत्तरप्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे कानपुर नगर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह , कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय व नगर विकास अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस समारोह मे नगर के जिलाधिकारी महोदय राकेश कुमार ने प्रधानों को संबोधित करते हुए प्रधानों को निरंतर विकास के कार्यो को जारी रखने के लिए कहा।।