जीवन को बेहतर बनाती है शिक्षा
धनखड़ ने एक समारोह में कहा जीवन शिक्षा को बेहतर बनाती है।सही रास्ते पर ले जाती है। जरुरत है कि जैपुरिया जैसे संस्थान वहां पर भी पहुंचे।और ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास हों सके।अच्छे स्कूल खुले और वहां भी शिक्षा आसानी से मिल सके।