Alumni Meet 2023 दुनिया के कोने कोने में गूंजेगा जिम्सी कानपुर का नाम

0
Alumni Meet 2023

कानपुर जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन ( Jimmc Kanpur ) साकेत नगर कानपुर में Alumni Meet 2023 का आयोजन अत्यंत उत्साह उमंग के माहौल में हुआ। जिसमें जागरण पत्रकारिता इंस्टिट्यूट के पुरातन छात्रों का कोविड काल के बाद पहली बार संगम हुआ।

इस अवसर पर जागरण एजुकेशन फाउंडेशन ( JEF ) के सीईओ श्री जे एन गुप्त ने Alumni Meet 2023 को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पुरातन छात्र किसी भी संस्थान के ब्रांड अंबेसडर की तरह होते हैं वह जितना आगे बढ़ेंगे संस्थान का भी नाम होगा। इस लिहाज से उनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

Jimmc Kanpur के पूर्व निदेशक एसपी त्रिपाठी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में Alumni Meet 2023 को संबोधित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी और अपने अनुभवों को साझा किया।

Alumni Meet 2023 जश्न का समय

इसके बाद Jimmc Kanpur के निदेशक डॉ उपेंद्र ने जिम्सी छात्रों के इस संगम को उनका घर आना बताया और कहा कि यह खुशी का क्षण है जब अपना बेटा विदेश से घर आता है तब घर में जो उत्सव होता है आज इस संस्थान के लिए उस जश्न का समय है।

Jimmc Kanpur डायरेक्टर ने छात्रों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और आशीर्वाद दिया । इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की जिसमें सर्वप्रथम गणेश वंदना संध्या और आस्था ने नृत्य के साथ प्रस्तुत की।

इसके बाद वर्तमान छात्रों द्वारा बनाई गई एक लघु फिल्म दिखाई गई। मानस और प्रियांशु ने 10 मिनट की कव्वाली प्रस्तुत की। संध्या सिंह ने नृत्य प्रस्तुत किया।

विशाल ने गायन, आदित्य और वंशिका ने नृत्य, मानस ने गायन व प्रियांशु ने गीत प्रस्तुत किया। इससे पूर्व जिम्सी के पुरातन छात्रों ने अपने अनुभवों को साझा किया और नवागंतुक छात्रों को करियर में आगे बढ़ाने के लिए टिप्स दिए।

एसोसिएट प्रोफेसर रामकृष्ण वाजपेयी ने पुरातन छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न भेंट किये। इस कार्यक्रम के आयोजन में धीरज शर्मा , राम जी वाजपेई और अक्षिता वर्मा जिम्सी के स्टाफ और छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *