अब WhatsApp में भी कर सकेंगे “message edit”
व्हाट्सएप समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है और कई सारे नए फीचर्स में काम कर रहा है जिसमें से एक है message edit. अब लोग व्हाट्सएप में भी मैसेज एडिट कर सकेंगे। यह खबर व्हाट्सएप के एक screenshot के द्वारा साझा की गई है।
पहले लोगों को व्हाट्सएप में मैसेज में कोई गलती होने पर मैसेज डिलीट या उसे फिर से लिखने को ही मिलता था लेकिन अब लोग मैसेज में गलती होने पर उसे edit भी कर सकेंगे। यह फीचर व्हाट्सएप के bita अपडेट के 2.22.20.12 वर्जन में देखा जाएगा।
व्हाट्सएप ने मैसेज edit की अवधि 15 मिनिट रखी है। 15 मिनिट के बाद मैसेज edit नही होगा।इसके अलावा edit किए गए मैसेज में Updated का mark दिया जाएगा जिससे यह पता चल सके की मैसेज edit किया गया है।
इसके अलावा व्हाट्सएप ने कुछ हफ्ते पहले कई नए फीचर्स अपडेट किए थे।जिसमें से मैसेज हटाने की अवधि को बढ़ाकर 2 दिन कर दिया गया है और एक ग्रुप में मेंबर्स की संख्या को बढ़ाकर 512 कर दिया गया है इसके साथ ही फाइल के अधिकतम आकार को बढ़ा कर 2GB कर दिया गया है।