JIMMC ने किया UNITY CRICKET TOURNAMENT का सफल आयोजन।
विगत वर्षो की तरह 30 दिसंबर 2024 को Jagran Institute of Management And Mass Communication द्वारा JIMMC UNITY CRICKET TOURNAMENT का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में तीनों संस्थानों JIMMC, JIM, और JIDA के डायरेक्टर उपस्थित रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ तीनों संस्थानों के डायरेक्टर द्वारा आकाश में गुब्बारे छोड़ कर राष्ट्रगान के साथ किया गया। JIMMC के डायरेक्टर डा. उपेंद्र पांडेय ने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा ” खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेल हमारे मानसिक तनाव को कम करता है और जिससे हम अपने जीवन का आनंद ले सकते है। साथ ही JIDA विभाग के डायरेक्टर श्री अमरदीप सिंह और JIM की डायरेक्टर डा. दिव्या चौधरी ने भी अपने शब्दों से खिलड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
JIM के खिलड़ियों ने UNITY CRICKET TOURNAMENT का खिताब किया अपने नाम।
Jagran Institute of Management And Mass Communication द्वारा JIMMC UNITY CRICKET TOURNAMENT में तीन टीमों JIMMC Smasher, JIM Striker और JIDA Titans ने भाग लिया। जिसमें JIDA और JIM के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। JIDA ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 67 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब मे JIM ने बल्लेबाजी करते हुए 10वें ओवर मे 5 विकेट खोकर मुकाबले में आसानी से जीत हासिल कर ली। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच रहे अरविंद यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 गेंदों पर 30 रन बनाए और JIMMC के कप्तान अवनीश मिश्रा ने दो मैचों में 10 विकेट लेकर मैन आँफ द सिरीज़ का खिताब हासिल किया।