Diwali दो साल बाद बाजारों में लौटी रौनक…
Diwali दिवाली के दो तीन दिन पहले से ही बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. धनतेरस के दिन बहुत से कारोबारियों ने लाखों का कारोबार होने की बात कही है. धनतेरस का दिन शुभ मानते हुए लोग खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में बाजारों में पहुंचे हैं. धनतेरस के दिन से ही दिवाली की शुरूआत मानी जाती है. इस दिन सोना, चांदी, वाहन या कोई भी नई चीज़ खरीदने के लिए एक शुभ अवसर माना जाता है. शहर में नवीन मार्केट जैसे कई इलाकों में धनतेरस के मौके पर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ दिखी.
लोगों ने आज के दिन आभूषण की दुकानों पर खूब खरीदारी की. एक पुरुष विक्रेता (जिनकी खुद की आभूषणों की दुकान है) ने बताया कि हमने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अधिक बिक्री की है. पिछले वर्ष लोग कोविड को लेकर घर से बाहर निकलने में कतरा रहे थे. धनतेरस के दौरान सोने-चांदी के सिक्के व गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाएं, मोबाइल, कार, बाइक से लेकर घर के विभिन्न समानों की शॉपिंग की गई है.
पिछले दो साल से कोरोना के कारण Diwali पर बाजार सूने पड़े थे, लेकिन इस बार भीड़ के साथ-साथ दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशियां लौट आई हैं. कई अन्य प्रदेशों में भी दिवाली पर भारी भीड़ देखी गई. दिवाली से पहले ही दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ ऐसी ही रौनक प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाजारों में भी देखने को मिली. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत के अवसर पर धनतेरस पर देश भर में जमकर आभूषणों की खरीदारी हुई है.