Ramayana Conclave in Kanpur 27-28 मार्च को कानपुर विश्वविद्यालय में
Ramayana Conclave in Kanpur छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन और पर्यटन संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भव्य रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन छ्त्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय यूआईईटी हाल नं.-1, दीनदयाल शोध केंद्र, इंटरनेशनल हाल, फाइन आर्ट डिपार्टमेंट में किया जा रहा है। यह विश्वविद्यालय के यूआईईटी सभागार में 27 और 28 मार्च को होगा।
Ramayana Conclave उपस्थित रहेंगे ये अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना होंगे, जबकि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम, एमएलसी डॉ. अरुण पाठक भी शिरकत करेंगे। इस सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन, जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एनिमेशन, मानस संगम शिवाला सहयोग कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर मौजूद रहेंगे, जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक करेंगे। कॉन्क्लेव का संयोजन अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग के द्वारा किया जा रहा है।
27 मार्च को गोष्ठी एवं परिचर्चा वाल्मीकि के राम में मुख्य वक्ता स्वामी मिथिलेश नंदिनी शरण जी महाराज एवं वक्तागणों में जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ. जगन्नाथ गुप्त, रमेश चिंतक जी ज्योतिषाचार्य, मधुकर उपाध्याय पूर्व एडिटर बीबीसी इंडिया और डॉ. प्रदीप दीक्षित रहेंगे। संचालन समन्वयक प्रो. डॉ. उपेंद्र अयोध्या होंगे।
Ramayana Conclave होंगे विविध आयोजन
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार ने बताया कि रामायण कान्क्लेव में रामायण पर आधारित विविध प्रकार की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक संस्कृति की शैली पर आधारित नृत्य नाटिका, सिया के राम की प्रस्तुति की जाएगी। लोक गायन और लोकगीत भी आकर्षण का केंद्र होंगे। कान्क्लेव में जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी और मानस संगम के संस्थापक डॉ बद्री नारायण तिवारी ऑनलाइन जुड़ेंगे।
कोई भी ले सकता है जन जन के राम प्रतियोगिता में भाग
कॉन्क्लेव में किसी भी आयुवर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियागिता आयोजित की जाएंगी। जिनमें सीता राम स्वरूप प्रतियोगिता- निबंध प्रतियोगिता, वाल्मिकी के राम निबंध प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, रामचरितमानस के अंश के गान की प्रतियोगिता, पेटिंग प्रतियोगिता, भजन, गीत गायन प्रतियोगिता, डिजिटल आर्ट एवं डिजाइन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://csjmu.ac.in/ पर अभिरूचि के मुताबिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी amrit@csjmu.ac.in पर अपनी पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।