‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ : दिवाली का वह खास समय जब देश का शेयर बाजार निवेशकों के लिए खुलता है…
Kanpur,20 October 2022 : हिंदू धर्म में मुहूर्त एक खास महत्व रखता है,शेयर बाजार में भी दिवाली के दिन खास मुहूर्त पर ट्रेडिंग का समय निर्धारित होता है, जैसा कि हम सभी को पता है कारोबारी व व्यापारी वर्ग दिवाली को अपने नए साल के रूप में मनाता है इसलिए वह अपने पैसों को निवेश करने के लिए भी इस दिन को बड़ा महत्वपूर्ण व खास मानते हैं । इसी वजह से देश के दो मुख्य शेयर बाजार – ‘BSE’ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज व ‘NSE’ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एक खास समय अवधि पर निवेश करने के लिए खुलता है इसे मुहूर्त ट्रेडिंग के रूप में भी जाना जाता है । कई लोगों का मानना है कि यह निवेश करने के लिए साल का सबसे शुभ समय होता है ।
“मुहूर्त ट्रेडिंग” नए संवत – संवत 2079 का भी सूचक है ।
इसकी शुरुआत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 1957 में व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 1992 में की थी । इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग 24 अक्टूबर 2022 को होगी जिसका समय 1 घंटे का होगा जो शाम के 6:15 से आरंभ होकर 7:15 तक चलेगा ।