Kalanjali_2024 : दूसरे दिन यूथ पार्लियामेंट में गूंजा भारतेन्दु मंत्र
प्रतिभागियों ने नई शिक्षा नीति के पक्ष और विपक्ष में जोरदार ढंग से अपने विचार रखे। दूसरे दिन जागरण कालेज व जिम जिडा और जिम्सी परिसरों में कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ।
Kalanjali_2024 कलांजलि युवा संसद में भारतेंदु मंत्र निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल मुखरित हुआ। प्रतिष्ठित Kalanjali_2024 में नई शिक्षा नीति पर आयोजित यूथ पार्लियामेंट में युवाओं के कंठ से यही स्वर मुखरित हुए । प्रतियोगिता में कानपुर और आसपास के विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भारतेंदु हरिश्चन्द्र के सूत्र वाक्य, निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के मिट न हिय को शूल, को जोर शोर से उठाया। प्रतिभागियों ने नई शिक्षा नीति के पक्ष और विपक्ष में जोरदार ढंग से अपने विचार रखे। दूसरे दिन जागरण कालेज व जिम जिडा और जिम्सी परिसरों में कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ।
Kalanjali_2024 सीईओ डा. जेएन गुप्त व जिम्सी डायरेक्टर ने किया सम्मान
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सनातन धर्म महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर ए एस भटनागर और शिक्षक नेता और भाजपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी वेणु रंजन भदोरिया शामिल रहे।
जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ जे एन गुप्त और जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन के निदेशक डॉ उपेंद्र ने दोनों जूरी को सम्मानित किया और कार्यक्रम की महत्व पर प्रकाश डाला। यूथ पार्लियामेंट के स्पीकर की भूमिका कार्यक्रम के संयोजक और असिस्टेंट प्रोफेसर राम जी वाजपेई ने निभाई।
डॉ. भटनागर बोले, बदले शिक्षण नीति
डॉ एएस भटनागर ने अपने संबोधन में कहा कि पुरानी शिक्षा नीति को हटाकर नई शिक्षा नीति लाई गई है। मैं यह नहीं कहता हूं कि हर नीति अपने आप में पूर्ण होती है, कुछ ना कुछ सुधार की गुंजाइश रहती है और यहां पर इस डिबेट में भी यह बात बच्चों के विचारों में आई है।
डा. भटनागर ने कहा जिस तरह से शिक्षा नीति होती है, उसी तरह से शिक्षण नीति भी होती है तो मैं तो यह कहना चाहूंगा कि जो शिक्षण नीति में पुरानी परिपाटी चली आ रही है उसमें भी अब बदलाव की जरूरत है। बदलाव लाने के बारे में हमें सोचना होगा।
वेणु रंजन भदौरिया ने कहा कोई भी मौका मत छोड़ें
Kalanjali_2024 में यूथ पार्लियामेंट में शिक्षक नेता वेणु रंजन भदौरिया ने कहा आप सभी छात्रों ने इस यूथ पार्लियामेंट में अपना पक्ष रखने के लिए काफी तैयारी की होगी। प्रयास किया होगा और तब आप यहां मंच पर इतना सुंदर इतना अच्छा बोल पाए। मैं यही कहना चाहूंगा कि इस तरह से मंच पर आने के जो भी अवसर मिलें उनका आगे बढ़कर लाभ उठाना चाहिए। इससे आपकी प्रतिभा में निखार आता है।
कार्यक्रम में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की डायरेक्टर डॉक्टर दिव्या चौधरी, जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल एनीमेशन के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, जिम्सी के फैकल्टी सदस्य रामकृष्ण बाजपेई, धीरज शर्मा, अक्षिता वर्मा, अखिलेश मिश्रा, शनि रेमंड सिंह आदि उपस्थित रहे।
जिम में हुए दो इवेंट
शनिवार को जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वाराKalanjali_2024 के तहत CODE MENIA -2024 ( C CODING CONTEST एवं STARTUP (IDEA VISUALIZATION ) दो इवेंट आयोजित किए गए।संस्थान के अतिरिक्त शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों एवं महाविद्यालयों से आए छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
JIM CODE MENIA -2024 Kalanjali_2024 प्रतियोगिता
प्रथम सत्र पर आयोजित CODE MENIA -2024 ( C CODING CONTEST प्रतियोगिता में प्रथम चरण पर कुल ८ टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे निर्धारित ३ राउंड हुए। दूसरे राउंड में ७ टीमों को प्रतिभाग कराया गया जिसके पश्चात ५ टीमों ने हिस्सा लिया ।
अंत में फाइनल राउंड के आधार पर विजेताओं के नाम घोषित किए गए । इस इवेंट का आयोजन संस्थान के एम. सी. ए. विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विष्णु कुमार शुक्ला एवं मिस प्रतिमा गुप्ता द्वारा किया गया । संचालन एम. बी. ए. संकाय के फाइनल ईयर की छात्रा अस्फिया शजिली ने किया ।
STARTUP (IDEA VISUALIZATION) प्रतिस्पर्धा
द्वितीय सत्र में STARTUP (IDEA VISUALIZATION ) कार्यक्रम के अन्तर्गत २ सेक्शंस में राउंड्स हुए जिसमे प्रथम राउंड आइडिया पिचिंग राउंड एवं बिजनेस प्लानिंग / प्रश्नोत्तरी राउंड रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागित कुल ७ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे राउंड २ में ५ टीमों के छात्र /छात्राओं का चयन हुआ । अंत में ३ टीमों को विजेता घोषित किया गया ।इस इवेंट के अंतर्गत प्रतिभाग लेने वाले छात्र छात्राओं ने अपने प्रेजेंटेशन में स्टार्टअप योजनाओं में विभिन्न उद्योगों के विस्तार हेतु प्रभावी बनाने के तरीकों पर परिचर्चा की।
छात्र छात्राओं के प्रोसाहन हेतु इवेंट में शामिल हुए प्रमुख वक्तगणों में श्री. राहुल पटेल, आई. आई. टी. कानपुर स्टार्टअप इनक्यूबेशन एवं इनोवेशन सेंटर (SIIC), श्री. हरिविनय वरदराजू – मैकेनिकल डिजाइन इंजीनियर,सिमैक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड कानपूर एवं श्री. अनुभव त्रिपाठी,बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर ,सिमैक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने संबंधित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए । संस्थान की निदेशक डॉ. दिव्या चौधरी में विभिन्न संस्थानों के सभी छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद प्रस्ताव एम. बी. ए. संकाय के फाइनल ईयर के छात्र मो. शयान सिद्धकी ने प्रस्तुत कर किया एवं आयोजन संस्थान के एम. सी. ए. विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर आशीष मिश्रा एवं एम. बी. ए. विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पवन ओमर द्वारा किया गया।
जिडा का Kalanjali Creative Fest
Kalanjali_2024 क्रिएटिव फेस्ट में दिनांक 17/02/24 को पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग और ई-गेमिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
ई-गेमिंग में दो वर्गों, फ्री फायर और बीजीएम आई गेम प्रतियोगिताएँ हुई जिसमें फ्री फायर में जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ डिजिटल एनिमेशन की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वहीं बीजीएमआई में जागरण कॉलेज की टीम प्रथम आई।
दूसरी ओर, ऑनलाइन स्ट्रीट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आज 4:00 बजे तक सभी प्रतिभागी टीम ने अपनी एंट्री ई-मेल के माध्यम से सबमिशन कर दी।
सभी प्रतियोगिताओं का को-ऑर्डिनेट किया गया था जिसमें श्रीमती शैफाली दीक्षित, मोनिका खंडूजा, शिवम शुक्ला, आयुष्मान श्रीवास्तव, आशीष पांडे, और शिव शंकर जी शामिल थे।