हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान… प्रदेश में लागू हुई आचार संहिता
हिमाचल प्रदेश में बज चुका है चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान 12 नवंबर को प्रदेश में एक चरण में होगी वोटिंग, 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे प्रत्याशी, 8 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे ।
सर्दी के इस मौसम में हिमाचल प्रदेश में चुनावी गर्मी बढ़ चुकी है, आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने जहां एक तरफ तारीखों का ऐलान किया तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है, इस बार यह चुनाव दिलचस्प इसलिए है क्योंकि चुनाव में मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है ।
आपको बता दें हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों में से पिछली बार भाजपा 44 तो वहीं कांग्रेस 21 सीटें जीतने में कामयाब रही थी, इस बार जहां एक ओर कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं भाजपा का कहना है कि इस बार वह दोबारा सरकार में वापसी करके इतिहास रचने जा रही है ।
कांग्रेस की तरफ से जहां प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश चुनाव में अपना पूरा दम लगाने की शुरुआत कर दी है तो वहीं भाजपा के लिए पीएम मोदी भी अपना मजबूत दावा पेश करते नजर आ रहे हैं, दोनों का लक्ष्य साफ है हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करना, देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन होता है हिमाचल प्रदेश की सियासत पर काबिज ।