agriculture and science journalism देश के प्रथम कृषि व विज्ञान पत्रकारिता पाठ्यक्रम का एमओयू…
agriculture and science journalism चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसएयू) कानपुर परिसर में बुधवार को आयोजित देश के प्रथम कृषि व विज्ञान पत्रकारिता पाठ्यक्रम के एमओयू समारोह में उपस्थित जागरण इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड मॉस कम्युनिकेशन (जिम्सी) व सीएसएयू फैकल्टी धीरज शर्मा व प्रो विजय यादव, नीति आयोग के सदस्य डा रमेश चंद्र, दैनिक जागरण समूह के सीएमडी और जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन मा. डॉ महेन्द्र मोहन गुप्त, यूपी की राज्यपाल सुश्री माननीया आनंदी बेन पटेल, सीएसए विवि कानपुर के कुलपति प्रो डीआर सिंह, यूपी के कृषि मंत्री मा. सूर्य प्रताप शाही व कृषि राज्य मंत्री मा. बलदेव सिंह औलख और जिम्सी निदेशक प्रो उपेंद्र पाण्डेय । (बायें से दाहिने)